Saturday, June 24, 2017

अनमोल रत्न योजना गाँव गाँव तक

मौठूका सरपंच ने दिया बेटी बचाओं का संदेश

बेटी बचाओं बेट़ी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत मौठूका सरपंच हँसा देवी ने नवजात कन्याओं का तिलक लगकार एवं गुड बांटकर उनका सम्मान किया एवं मंगल गीत गाये गये। इससे ग्रामवासियों को प्रेरणा मिली एवं बेटी जन्मोत्सव मनाने का संकल्प किया । इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। स्वयं की बच्ची के जन्मोत्सव पर पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त समाजो के महिला पुरूष एवं बच्चो को आमंत्रित कर मनाया गये जो बानसूर क्षेत्र के लिए अपने आप में एक अनोखी पहल है। जन्मोत्सव पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण पहुंचे एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेष दिया। इस कार्यक्रम की सराहना सभी ग्रामवासियों ने की।


चूला,बिलाली एवं ज्ञानपुरा,बहराम का बास
सरपंचो ने जन-जन का दिया संदेश

सभी ग्राम पंचायतो में ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ को संदेश प्रसारित किया। सरपंचो ने शपथ ली एवं अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । सरपंचो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं चावल, रोली तिलक लगाया। नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव गुढ बांटकर मनाया। वार्ड पंचो ने घर-घर जाकर संदेष पहुंचाने की षपथ ली। आज यह मुहिम सभी ग्राम पंचायतो मे चल रही हैं। इसी सोच के साथ समस्त सरपंच गण इस अभियान को आगे बढा रहे हैं।



"उपखंड प्रशासन ने मनाया 300 कन्याओं का जन्मोत्सव"

उपखंड प्रशासन बानसूर उपखंड अधिकारी ममता यादव,विकास अधिकारी विजेन्द्र यादव एवं तहसीलदार सत्यनारायण छीपा,महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने ग्राम पंचायतो में जाकर जवजात बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया एवं शुभकामना संदेश प्रसारित किया । मौके पर मंगल गीत गाये गये ‘‘मेरे घर मे बिटिया आयी,खुशियाँ आयी अपार’’ गीत पंचायतो में गाये गये। ग्राम पंचायतो मे जाकर ग्रामवासियों की सोच बदलने हेतु बेटे की तरह कन्या जन्मोत्सव मनाने, बेटियो को षिक्षित करने पर जोर दिया।


‘‘महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया जन्मोत्सव’’

ग्राम पंचायत गूंता में उप खण्ड अधिकारी ममता यादव एवं महिला बाल विकास अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया । कन्या जन्मोत्सव पर सरपंच कविता यादव द्वारा नवजात कन्याओं की माताओं को साड़ियो का वितरण किया गया एवं राज्य सरकार की महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। नवजात कन्याओ को राजश्री योजना का लाभ मिले एवं सुकन्या समृद्धि योजना मे बेटियो का खाता खुलाया जाये इस बाबत् ग्रामवासियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामवासी एवं वार्डपंच उपस्थित थे।


ग्राम पंचायत भूपसेड़ा में बेटियों को दी सौगात जन्मोत्सव पर सुकन्या समृद्वियोजना में खाते खोले ।


ग्राम पंचायत भूपसेडा में 26 जनवरी 2016 को बेटीयो का मान सम्मान पढाने हेतु भामाशाहों के सहयोग से शिक्षाके क्षेत्र मे नाम कमाने वाली बेटी को स्कूटी दी गयी एवं सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खोले गये । इस अवसरपर एस डी एम, बी डी ओ भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानाचार्य एवं सरपंच कैलाश यादव मौजूद रहे। बेटियोका सम्मान किया गया। ग्रामवासियों से बेटियों को षिक्षित करने पर बल दिया। समस्त ग्रामवायिों से बेटियों केसुकन्या समृद्धि योजना मे खाते खुलवाने व बेटियों को आगे बढ़ाने की षपथ ली।



राजश्री एवं सुकन्या समृद्वियोजना की दी जानकारी

उपखण्ड प्रशासन में दीनदयाल उपाध्याय शिविरों में बेटी बचाओं का संदेश प्रसारित किया । राजश्री योजना के बारें में बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने समस्त ग्रामवासियो को पंचायत मुख्यालय पर जाकर जानकारी दी। राजश्री योजना में बालिकाओं का नामांकन करवाया एवं आगंनबाडी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं को नवजात कन्याओं को योजनाओं का लाभ मिले एवं शतप्रतिशत कन्याओं का नामांकन हो इसके सुनिश्चिता के निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment