Saturday, June 24, 2017

संदेश पहुँचा गाँव गाँव तक

जनप्रतिनिधि प्रधान सरपंच ने प्रसारित किया संदेश 
‘‘साड़ियाँ एवं गुड बाटा’’
प्रधान बानसूर नीलम पुरोहित ने सरपंचो को कन्या महत्व के बारे में जानकारी दी ग्राम पंचायत बानसूर के सरपंच श्री मोतीलाल मीणा ग्राम पंचायत गूंता सरपंच श्रीमती कविता देवी,ग्राम पंचायत भूपसेडा सरपंच श्री कैलाश यादव ने नवजात कन्याओं की माताओं को साडियाँ देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया । ग्राम पंचायत बिलाली,ज्ञानपुरा,खेडा,आलनपुर,चूला,हमीरपुर,मौठूका के सरपंचो ने गुड़ बांटकर जम्मोत्सव मनाया एवं बेटियों की परवरिश करने एवं मान सम्मान करने का वचन दिलाया । सरपंचो ने घर घर संदेष पहुंचायाँ।




एसडीएम ने ‘बेटी अनमोल रत्न योजना’ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’के अंतर्गत की पहल

उपखण्ड अधिकारी  ने बेटी अनमोल रत्न योजना अन्तर्गत नवजात कन्याओं का राजश्री योजना अन्तर्गत नामांकन करवाने एवं बेटियों का स्वास्थ्य टीकाकरण करवाने का निर्देश आंगनबाड़ी, सुपरवाईजर एवं कार्यकताओं को दिया। बेटियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जावे एवं बेटियों को शिक्षा से जोड़ा जावे। इस बाबत ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया कि कोई भी बेटी नामांकन से वंचित नहीं रहे। सीएमएचओ ने जून माह से अब तक 840 नवजात कन्याओं मे से 832 का नामांकन राजश्री योजना मे करवाया।




प्रशासन ने किया नवाचार पंचायत स्तर ‘‘ब्रांड एम्बेसेडर’’ किया नियुक्त

उपखण्ड प्रशासन ने पहल करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढाओं योजना को आगे बढाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सक्रिय महिलाओं को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। महिलायें पंचायत स्तर पर  बेटी जन्मोत्सव मनाने रैली आयोजित करने एवं बेटियों की शिक्षा नामांकन सुनिश्चित करने, राजश्री योजना का लाभ दिलाने एवं संस्थागत प्रसव कराने पर बल देगी बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक उक्त महिलाये उनको प्रोत्साहन का कार्य करेगी। उक्त ब्रांड एम्बेसडेर ग्राम पंचायत उपखण्ड अधिकारी ममता यादव एवं बीडीओं बानसूर विजेन्द्र यादव प्रयासो से नियुक्त किए गए।



माह की 5 तारीख को बेटी जन्मोत्सव ग्राम पंचायत स्तर पर मनेगा।

पंचायत समिति बानसूर की कार्यशाला में प्रधान नीलम पुरोहित एवं उपखण्ड अधिकारी ममता यादव ने माह में जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्मोत्सव ग्राम पंचायत सरपंच एवं आम नागरिक मिलकर मनायेगे इस बाबत समस्त संरपंचो ने सहमति जतायी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ उत्सव मनाने का संकल्प लिया। सुविधाओ से वंचित कन्याओ को वस्त्र वितरित करने पढाई करने एवं उनकी सहायता करने की जिम्मेदारी भामाशाहों ने ली | 




महाविद्यालय बानसूर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ के बारे में जानकारी दी


उपखण्ड़ अधिकारी द्वारा बेटियों का सम्मान करने एवं बेटियो को आगे बढ़ाने हेतु समाज की सोच बदलने पर जोर दिया गया। बेटियां आत्मनिर्भर बने,पढ़ लिखकर आगे बढ़े समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करे एवं प्रतिभाये आगे समाज में नाम रोशन करे इस पर बल दिया गया। उपखंड अधिकारी ने रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता से संदेष प्रसारित किया गया।



शिविरों में कन्याओं एवं माताओं का किया सम्मान, तिलक रोली लगायी गुड़ बांटा

उपखण्ड़ प्रशासन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा एवं बिलाली में जन्मोत्सव मनाते हुए गुड़ बांटा गया एवं ग्रामवासियों ने खुशियां मनायी। सरपंच सतर्कता समिति अलवर के सदस्य शशिकांत मिश्रा भी उपस्थित हुये। इस अवसर पर ज्ञानपुरा में बच्चों को गणवेश भी वितरित की गई। ग्राम पंचायत आलमपुर सरपंच द्वारा ग्राम वासियों से बेटियों को बचाने का आह्यान किया एवं उन्हे शिक्षित करने पर जोर दिया । ग्राम पंचायत शाहपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 




विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत छीण्ड़ में मनाया जन्मोत्सव

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान अन्तर्गत सरपंच आलमपुर व गूता एवं प्रशासन ने उपस्थित आम नागरिको को शपथ दिलायी,महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने तिलक लगाया एवं समस्त लोगो को शपथ दिलायी।




तहसीलदार एवं सीडीपीओ ने लगाया तिलक, ग्राम पंचायत मौठूका

ग्राम पंचायत मोठूका में तहसीलदार सत्यनारायण छीपा एवं सीडीपीओ प्रदीप घिलोटिया ने नवजात कन्याओं को तिलक लगाकर व रोली लगाकर स्वागत किया एवं कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच हंसा चौधरी समाज सेवी होशियर सिंह एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं सीएमएचओ एस0एस0मीणा मौजूद रहे। अधिकारियों ने बेटियो को षिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढने पर बल दिया। समाज मे महिलाओं के प्रति सोच बदलने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।




सरपंच बानसूर व भूपसेड़ा ने मनाया जन्मोत्सव

सरपंच बानसूर मोतीलाल मीणा एवं भूपसेडा सरपंच कैलाशचन्द यादव ने जन्मोत्सव मनाया एवं नवजात कन्याओं को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर महिलाओं को राजश्री योजना की जानकारी दी गई। सरपंचो ने महिलाओ को साडिया वितरित कर सम्मान किया। बेटियो को सम्मान बढाने एवं बेटियो को शिक्षित कर जागरूक करने का संदेश दिया | 











No comments:

Post a Comment