Saturday, June 24, 2017

आभार

बेट़ी शब्द जिस शब्द में अपनत्व,दुलार,प्रेम की झलक है बेटी शब्द का अर्थ साकार हो समाज में बेटियों का मान सम्मान हो उनकी आवाज बुलंद रहे उनका स्वप्न साकार हो बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े,स्वास्थ्य ठीक रहे यही दुआऐ है। बेटियों के बिना घर अधूरा है,हमारा विकास का स्वप्न अधूरा है । बेटी,माँ व पत्नी का रूप है इस रूप को साकार करने वाली उक्ति ’यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, तत्र रमन्ते देवता’ सार्थकता सिद्ध करती है। बेट़ी आज मेरे आंगन में फुलवारी की तरह चहके उसकी हँसी में समाज व परिवार की खुशी हो इसी सोच के साथ 'बेटी एक अनमोल रत्न' पत्रिका का प्रकाशन किया गया है। ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित कर उसका सशक्तिकरण करना है। बालिका जन्म ले, भ्रूण हत्या न हो उनका सुपोषण हो तथा बेटियाँ शिक्षित हो,जिससे बालिका समान अधिकाजरों के साथ देश की सशक्त नागरिक बन सके। इस हेतु इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के अस्तित्व को सुनिश्चित करते हुए उन्हे सुरक्षा प्रदान करना तथा शिक्षित करना है जिससे वे अपनी समस्त क्षमताओं का विकास कर सके। इस क्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत जिले से किया । उन्होने राष्ट्र को महिलाओं को सम्मान करने व आर्थिक सामाजिक,शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढने का संदेश दिया। आज आवश्यकता है जागरूकता फैलाने की और लोगों को बेटियों का महत्व बताने की । सरकार ने सभी बेटियों की शिक्षा को बढावा देने,कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध रोकने व समाज में बेटियो के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। खेल,राजनीति,शिक्षा,प्रशासन एवं सामाजिक सेवा सभी में नाम रोशन किया है हमारी बेटियो ने।
           'हम बदले, बदले नजरिया और सोच, कारगर करे स्वप्न और सोच ।'

2 comments:

  1. Beti bachao beti padhao 📗📗🖍️🖍️🖍️🖋️🖋️📔📔📔📔📔📒📒

    ReplyDelete