Saturday, June 24, 2017

अनमोलरत्न ‘‘सफलता की कहानियाँ’’

ढाणी सिल्लार दहेज मुक्त विवाह
कस्बे के हरसोरा बाईपास रोड़ के समीप ढाणी सिल्लार में एक अनूठी शादी समारोह का आयोजन किया गया । इसमें समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का संदेश सर्वसमाज को दिया गया। समारोह में बैड बाजे की जगह सत्संग का आयोजन किया गया । समारोह में दहेज की जगह बैनर व होर्डिंग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया गया । दुल्हा-दुल्हन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को लेकर समाज को बिना दहेज,बिना कोई रस्म रिवाज के शादी करने का आहवान किया।हरसोरा निवासी दुल्हा अमित सैनी जीएनएम नर्सिंग कर रहा है जबकि बानसूर निवासी दुल्हन रेखा सैनी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। दुल्हन के पिता बानसूर कस्बे में नारायणपुर रोड पर खाद बीज की दुकान करते हैं । उन्हे यह प्रेरणा संत कबीर से मिली।समारोह में दूल्हे की बारात बस से आई थी।बारात में न कोई घोड़ी,न बैंड बाजा,न कोई पंडित था। लड़की के पिता हरिराम सैनी ने बताया कि शादी में अनावश्यक खर्च करने के कारण बेटी बोझ बनती जा रही है। माता-पिता कर्ज लेकर लड़की की शादी करता है। यदि शादी सामान्य रूप से की जाए तो बेटी बोझ नहीं समाज की शान बन जाएगी| 

No comments:

Post a Comment