Saturday, June 24, 2017

मानसिकता बदले बेटा-बेटी एक समान,बेटियों का करो सम्मान

पंचायत समिति सभागार बानसूर में कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधिगण पंचायत समिति प्रधान नीलम पुरोहित,ग्राम पंचायत सरपंच,जिला पार्षद,पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। कार्यशाला में महिलाओं के गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर की गयी। बेटियों के पालन-पोशण एवं शिक्षा पर ध्यान दिया जावे इस पर विचार किया गया । उपखंड अधिकारी ममता यादव ने बेटा-बेटी एक समान का संदेश देकर बच्चियों की परवरिश लड़कों के समान करने पर जोर दिया । बेटिया समाज का आईना आज बेटी, माँ, बहिन, पत्नी का रूप है बेटी के जन्म जिम्मेदारियों का शुरूआत होती है एवं समाज इसे कर्तव्य समझकर निभायें।



No comments:

Post a Comment