Saturday, June 24, 2017

बानसूर अनमोल रत्न मुखवाणी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को उपखण्ड प्रशासन ने महिला बाल विकास विभाग जनप्रतिनिधियों एवं युवा जागृति संस्थान के सहयोग से बेटियों के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने एवं गरिमामय माहौल बनाने का लक्ष्य रखा। यह पहल की एसडीएम ममता यादव ने । जिन्होने बेटियो से संबंधित सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाया एवं विविध गतिविधियाँ आयोजित करवायी। महिलाओं के स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा एवं लिंगानुपात में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया । शिक्षा विभाग ने भी बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु इस अभियान मे योगदान दिया। फिर क्या था? सोच को मंजिल मिली एवं प्रधान श्रीमती नीलम पुरोहित के साथ जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें प्रधान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सहयोगकर्ता विकास अधिकारी श्री विजेन्द्र यादव एंव श्री प्रदीप घिलोटिया एवं तहसीलदार बानसूर श्री सत्यनारायण छीपा थे। प्रधान ने सभी जिला पार्षद,पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचो से कन्याओं के प्रति सोच बदलनें एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में कार्य करने के लिए कहा । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 07/01/2016 को पंचायत समिति बानसूर में किया गया जिसमें सभी जन प्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को आमंत्रित किया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा ए.एन.एम.,आशा सहयोगिनियों,कार्यकर्ताओं की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सीडी.पी.ओ श्री प्रदीप घिलोटिया द्वारा किया गया जिसके माध्यम से सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जन जन में इस योजना के लक्ष्यो को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। पंचायत समिति बानसूर से एक जन चेतना रैली निकाली गई जिसे प्रधान श्रीमती नीलम पुरोहित एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ममता यादव ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । विभाग के द्वारा सभी ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे लिखवाये गये। गणतन्त्र दिवस पर विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से संदेश प्रसारित करने का प्रयास किया और इसी दिवस पर मोबाईल वैन को पूरे उपखण्ड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु श्रीमति ममता यादव उपखण्ड अधिकारी द्वारा रवाना किया गया । अभियान की मुहिम को और आगे बढ़ाया युवा जागृति संस्थान बानसूर ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को प्रशासन के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम,पोस्टर,रंगोली,चित्रकला प्रतियोगिता,शपथ पत्र कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव तक संदेश पहुचाया तथा बालिका स्कूल बानसूर को डिजिटल शिक्षा के लिए गोद लेकर सभी अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षण एवं बानसूर ब्लॉक में 22 बच्चियों को गोद लेकर उनके खाते बालिका सुकन्या योजना के तहत डाक घर में खाता खुला कर 100 रूपये 14 वर्ष की आयु तक उक्त बालिकाओं के खाते में डालने की अनोखी पहल की शुरूआत की । साथ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महिलाओं के 50 स्वयं सहायता समूह बना कर 635 महिलाओं  को आत्मनिर्भर बनाया । बानसूर तहसील के सरपंचो ने भी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नवीन सोपान पर खड़ा कर दिया समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंचो ने कन्याओं का जन्मोत्सव मनाने शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु विविध गतिविधियाँ आयोजित करवाई। खोहरी सरपंच ने एस.एच. जी को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिलाया सरपंच बानसूर, खेड़ा, आलमपुर, भूपसेडा, चूला, मौठूका, गूता, शाहपुर, नीमूचाणा, श्यामपुरा, बिलाली, ज्ञानपुरा, हाजीपुर, लोयती, बहरामका बास ने बेटी जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करवाये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने मे सभी का सहयोग रहा कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।

No comments:

Post a Comment