Saturday, June 24, 2017

बेटी बचाओं बेटी पढाओं



प्रस्तावना

माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत जिले से ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ अभियान का शुभारम्भ किया । विगत दो वर्षो में राजस्थान सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास कर बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान अन्तर्गत गतिविधियाँ आयोजित की गई इससे लिंगानुपात में वृद्धि हुई है। राजस्थान में माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा विविध गतिविधियाँ-हस्ताक्षर अभियान,नवजात कन्याओं को बधाई संदेश,मुख्यमंत्री राजश्री योजना,मुखबिर योजना,जीपीएस ट्रेकिंग के माध्यम से लिंगानुपात में वृद्धि हुयी है। राजस्थान में वर्ष 2001 में प्रति 1000 बच्चों पर 6 वर्ष आयु तक लिंगानुपात 909 था जो सत्र 2011 में गिरकर 888 हो गया यह चिंताजनक स्थिति थी। इस पर चिन्ता जतायी माननीया मुख्यमंत्री महोदयाने एवं बेटियों के लिए महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रारम्भ की। यह योजना लडकियों के लिए वरदान सिद्ध होगी । भ्रूणहत्या पर रोक लगाने हेतु सोनोग्राफी सेन्टरो पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम एवं मुखबिर योजना कारगर सिद्ध हुयी है। माननीया मुख्यमंत्री महोदया का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होने महिलाओं के बारे में चिन्ता प्रकट की एवं इसे साकार स्वप्न बनाया । राजस्थान में एक तिहाई जिलों में लिंगानुपात झुंझुनू, अलवर, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व जैसलमेर में बहुत कम है। अलवर जिला विकास की ओर अग्रसर जिला है किन्तु लिगांनुपात जिले में कम है जिले का लिंगानुपात 895 है। लिंगानुपात का अन्तर कम करने के लिए जिला प्रशासन अलवर द्वारा विविध गतिविधियाँ आयोजित की गयी। इस मुहिम का श्रेय जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल को जाता है जिन्होने रिक्शाचालक की बेट़ी को गोद लेकर संदेश प्रसारित किया एवं परवरिश की जिम्मेदारी ली। जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिले में अभियान से संबंधित कई गतिविधियां आयोजित की गयी। ये उनकी सकारात्मक सोच का परिणाम है । उनके नेतृत्व में महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा विविध गतिविधियाँ आयोजित की गयी । कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता,अलवर ऋषिराज सिंघल विभागीय गतिविधियाँ आयोजित करवा रहे है। जिले में प्रदर्शनी,रैली,संदेश एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से मुहिम आगे बढ रही है। अब बात करे अलवर जिले की बानसूर तहसील की जिसकी कुल जनसंख्या 2,63,663 है एवं लिंगानुपात 2001 में 904 था जो 2011 में 848 हो गया एवं सन 2015 में गिर कर 888 रह गया । इस पर चिन्ता जताते हुए उपखण्ड प्रशासन की पहल से लिंगानुपात में वृद्धि हुई हैं। जिससे एक अच्छा संदेश प्रसारित हुआ है,उक्त संदेश से प्रेरणा मिली एवं इस दिशा में एक सार्थक पहल शुरू हुई ।

आभार

बेट़ी शब्द जिस शब्द में अपनत्व,दुलार,प्रेम की झलक है बेटी शब्द का अर्थ साकार हो समाज में बेटियों का मान सम्मान हो उनकी आवाज बुलंद रहे उनका स्वप्न साकार हो बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े,स्वास्थ्य ठीक रहे यही दुआऐ है। बेटियों के बिना घर अधूरा है,हमारा विकास का स्वप्न अधूरा है । बेटी,माँ व पत्नी का रूप है इस रूप को साकार करने वाली उक्ति ’यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, तत्र रमन्ते देवता’ सार्थकता सिद्ध करती है। बेट़ी आज मेरे आंगन में फुलवारी की तरह चहके उसकी हँसी में समाज व परिवार की खुशी हो इसी सोच के साथ 'बेटी एक अनमोल रत्न' पत्रिका का प्रकाशन किया गया है। ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित कर उसका सशक्तिकरण करना है। बालिका जन्म ले, भ्रूण हत्या न हो उनका सुपोषण हो तथा बेटियाँ शिक्षित हो,जिससे बालिका समान अधिकाजरों के साथ देश की सशक्त नागरिक बन सके। इस हेतु इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के अस्तित्व को सुनिश्चित करते हुए उन्हे सुरक्षा प्रदान करना तथा शिक्षित करना है जिससे वे अपनी समस्त क्षमताओं का विकास कर सके। इस क्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत जिले से किया । उन्होने राष्ट्र को महिलाओं को सम्मान करने व आर्थिक सामाजिक,शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढने का संदेश दिया। आज आवश्यकता है जागरूकता फैलाने की और लोगों को बेटियों का महत्व बताने की । सरकार ने सभी बेटियों की शिक्षा को बढावा देने,कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध रोकने व समाज में बेटियो के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। खेल,राजनीति,शिक्षा,प्रशासन एवं सामाजिक सेवा सभी में नाम रोशन किया है हमारी बेटियो ने।
           'हम बदले, बदले नजरिया और सोच, कारगर करे स्वप्न और सोच ।'

बानसूर अनमोल रत्न मुखवाणी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को उपखण्ड प्रशासन ने महिला बाल विकास विभाग जनप्रतिनिधियों एवं युवा जागृति संस्थान के सहयोग से बेटियों के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने एवं गरिमामय माहौल बनाने का लक्ष्य रखा। यह पहल की एसडीएम ममता यादव ने । जिन्होने बेटियो से संबंधित सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाया एवं विविध गतिविधियाँ आयोजित करवायी। महिलाओं के स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा एवं लिंगानुपात में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया । शिक्षा विभाग ने भी बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु इस अभियान मे योगदान दिया। फिर क्या था? सोच को मंजिल मिली एवं प्रधान श्रीमती नीलम पुरोहित के साथ जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें प्रधान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सहयोगकर्ता विकास अधिकारी श्री विजेन्द्र यादव एंव श्री प्रदीप घिलोटिया एवं तहसीलदार बानसूर श्री सत्यनारायण छीपा थे। प्रधान ने सभी जिला पार्षद,पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचो से कन्याओं के प्रति सोच बदलनें एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में कार्य करने के लिए कहा । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 07/01/2016 को पंचायत समिति बानसूर में किया गया जिसमें सभी जन प्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को आमंत्रित किया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा ए.एन.एम.,आशा सहयोगिनियों,कार्यकर्ताओं की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सीडी.पी.ओ श्री प्रदीप घिलोटिया द्वारा किया गया जिसके माध्यम से सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जन जन में इस योजना के लक्ष्यो को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। पंचायत समिति बानसूर से एक जन चेतना रैली निकाली गई जिसे प्रधान श्रीमती नीलम पुरोहित एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ममता यादव ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । विभाग के द्वारा सभी ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे लिखवाये गये। गणतन्त्र दिवस पर विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से संदेश प्रसारित करने का प्रयास किया और इसी दिवस पर मोबाईल वैन को पूरे उपखण्ड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु श्रीमति ममता यादव उपखण्ड अधिकारी द्वारा रवाना किया गया । अभियान की मुहिम को और आगे बढ़ाया युवा जागृति संस्थान बानसूर ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को प्रशासन के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम,पोस्टर,रंगोली,चित्रकला प्रतियोगिता,शपथ पत्र कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव तक संदेश पहुचाया तथा बालिका स्कूल बानसूर को डिजिटल शिक्षा के लिए गोद लेकर सभी अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षण एवं बानसूर ब्लॉक में 22 बच्चियों को गोद लेकर उनके खाते बालिका सुकन्या योजना के तहत डाक घर में खाता खुला कर 100 रूपये 14 वर्ष की आयु तक उक्त बालिकाओं के खाते में डालने की अनोखी पहल की शुरूआत की । साथ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महिलाओं के 50 स्वयं सहायता समूह बना कर 635 महिलाओं  को आत्मनिर्भर बनाया । बानसूर तहसील के सरपंचो ने भी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नवीन सोपान पर खड़ा कर दिया समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंचो ने कन्याओं का जन्मोत्सव मनाने शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु विविध गतिविधियाँ आयोजित करवाई। खोहरी सरपंच ने एस.एच. जी को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिलाया सरपंच बानसूर, खेड़ा, आलमपुर, भूपसेडा, चूला, मौठूका, गूता, शाहपुर, नीमूचाणा, श्यामपुरा, बिलाली, ज्ञानपुरा, हाजीपुर, लोयती, बहरामका बास ने बेटी जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करवाये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने मे सभी का सहयोग रहा कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।

झलकियाँ


अनमोल शब्द ‘‘काव्य-पाठ’’

बेटी का महत्व
बेटियों को यहाँ नहीं,सिर्फ इतिहास में ही पाओगे और,
बिना बेटियों के कैसी होगी दुनिया यह सोचकर भी घबराओगे।
अरे! बेटों की चाहत रखने वालो,
हर कोई बेटा चाहेगा तो बहू कहाँ से लाओगे,
अब भी जाग जाओं....... ।
इंदिरा गाँधी,प्रतिभा पाटिल,को कैसे तुम भुला पाओंगे और रानी
लक्ष्मीबाई के बिना, इतिहास कहाँ लिख पाओगे।
जब भी अंतरिक्ष में जाने की चर्चा,कल्पना चावला,
सुनिता विलियम्स को कैसे तुम भुलाओगे।
सबकी होगी कलाईयाँ सूनी,राखी किससे बंधवाओगे।
बिना तिलक माथे होंगे,भाई-दूज कैसे मनाओगे।
कन्यादान महादान है, कन्या हत्या क्या होगी
इसकी कल्पना से भी तुम काँप जाओगे।
माँ वैष्णो की पूजा करने वालो नवरात्रे तो रख लोगे तब पूजन के
लिए छोटी कन्याएँ कहां से लाओगे।
अब भी जाग जाओं वरना बाद में बहुत पछताओगे।।

जमाने की ये कहानी
कहती है एक लड़की जमाने की ये कहानी
जन्म लड़की का मिला है यही है उसकी नादानी
सभी कहते है ये उससे तेरी मुस्कान बड़ी सुन्दर
मगर ये रीत कैसी है वो बाहर हँस नही सकती ।
है वो सपनो की दुनिया में है चाहत चाँद छूने की
जमाने की ये हरकतें है बेडी उसकी राह की
कुछ कहते हैं, लड़की है कहाँ जायेगी ये अकेली
कोई कहता है दुनिया है नही बाहर निकलने की ।
कोई कहता संभल चलना तू इज्जत है दो घरो की
घर वाले सभी कहते राजकुमारी है हमारी
कोई कहता के नाजुक सी कली मेरे घरौदे की
मगर ये है कली कैसी जो कभी खिल नही सकती ।

बेटी है जग का आधार
जब माँ ही जग में न होगी
तो तुम जन्म किससे पाओगें ?
जब बहन न होगी घर के आंगन में
तो किससे रूठोगे,किसे मनाओगे ?
जब दादीनानी न होगी
तो तुम्हें कहानी कौन सुनाएगा ?
जग कोई स्वप्न सुन्दरी ही न होगी
तो तुम किससे ब्याह रचओगे ?
जब घर में बेटी ही न होगी
तो तुम किस पर लाड लुटाओगे ?
जिस दुनिया में स्त्री ही न होगी
उस दुनिया में तुम कैसे रह पाओगे ?
जब तेर घर में बहू ही न होगी
तो कैसे वंश आगे बढ़ाओगे ?
नारी के बिन जग सूना है
तुम ये बात कब समझ पाओगे ?

बेटी बचाओं
कहती है बेटी हमें निहार मुझे चाहिए प्यार दुलार ।
बेटियों को क्यों ?
प्यार नहीं करता संसार । सोचिये सभी क्या बेटी बिना
बन सकता है घर परिवार ।
बचपन से लेके जवानी तक मुझ पर लटक रही तलवार ।
मेरे दर्द और वेदना का
कब होगा स्थाई उपचार ।
बढ़ते पानी में मैं बह गई कौन करेगा नदी के पार ।
मै बेटी माता भी मैं हूँ
मैं ही दूर्गा काली अवतार ।
मेरे प्यार में सभी सुखी हैं मेरे बिना धरती अंधियार।
बेटी की दर्द और वेदना का
कब होगा स्थाई उपचार ।

अनमोलरत्न ‘‘सफलता की कहानियाँ’’

ढाणी सिल्लार दहेज मुक्त विवाह
कस्बे के हरसोरा बाईपास रोड़ के समीप ढाणी सिल्लार में एक अनूठी शादी समारोह का आयोजन किया गया । इसमें समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का संदेश सर्वसमाज को दिया गया। समारोह में बैड बाजे की जगह सत्संग का आयोजन किया गया । समारोह में दहेज की जगह बैनर व होर्डिंग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया गया । दुल्हा-दुल्हन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को लेकर समाज को बिना दहेज,बिना कोई रस्म रिवाज के शादी करने का आहवान किया।हरसोरा निवासी दुल्हा अमित सैनी जीएनएम नर्सिंग कर रहा है जबकि बानसूर निवासी दुल्हन रेखा सैनी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। दुल्हन के पिता बानसूर कस्बे में नारायणपुर रोड पर खाद बीज की दुकान करते हैं । उन्हे यह प्रेरणा संत कबीर से मिली।समारोह में दूल्हे की बारात बस से आई थी।बारात में न कोई घोड़ी,न बैंड बाजा,न कोई पंडित था। लड़की के पिता हरिराम सैनी ने बताया कि शादी में अनावश्यक खर्च करने के कारण बेटी बोझ बनती जा रही है। माता-पिता कर्ज लेकर लड़की की शादी करता है। यदि शादी सामान्य रूप से की जाए तो बेटी बोझ नहीं समाज की शान बन जाएगी| 

बानसूर अनमोल रत्न समाचार संदेश


अनमोल रत्न योजना गाँव गाँव तक

मौठूका सरपंच ने दिया बेटी बचाओं का संदेश

बेटी बचाओं बेट़ी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत मौठूका सरपंच हँसा देवी ने नवजात कन्याओं का तिलक लगकार एवं गुड बांटकर उनका सम्मान किया एवं मंगल गीत गाये गये। इससे ग्रामवासियों को प्रेरणा मिली एवं बेटी जन्मोत्सव मनाने का संकल्प किया । इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। स्वयं की बच्ची के जन्मोत्सव पर पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त समाजो के महिला पुरूष एवं बच्चो को आमंत्रित कर मनाया गये जो बानसूर क्षेत्र के लिए अपने आप में एक अनोखी पहल है। जन्मोत्सव पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण पहुंचे एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेष दिया। इस कार्यक्रम की सराहना सभी ग्रामवासियों ने की।


चूला,बिलाली एवं ज्ञानपुरा,बहराम का बास
सरपंचो ने जन-जन का दिया संदेश

सभी ग्राम पंचायतो में ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ को संदेश प्रसारित किया। सरपंचो ने शपथ ली एवं अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । सरपंचो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं चावल, रोली तिलक लगाया। नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव गुढ बांटकर मनाया। वार्ड पंचो ने घर-घर जाकर संदेष पहुंचाने की षपथ ली। आज यह मुहिम सभी ग्राम पंचायतो मे चल रही हैं। इसी सोच के साथ समस्त सरपंच गण इस अभियान को आगे बढा रहे हैं।



"उपखंड प्रशासन ने मनाया 300 कन्याओं का जन्मोत्सव"

उपखंड प्रशासन बानसूर उपखंड अधिकारी ममता यादव,विकास अधिकारी विजेन्द्र यादव एवं तहसीलदार सत्यनारायण छीपा,महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने ग्राम पंचायतो में जाकर जवजात बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया एवं शुभकामना संदेश प्रसारित किया । मौके पर मंगल गीत गाये गये ‘‘मेरे घर मे बिटिया आयी,खुशियाँ आयी अपार’’ गीत पंचायतो में गाये गये। ग्राम पंचायतो मे जाकर ग्रामवासियों की सोच बदलने हेतु बेटे की तरह कन्या जन्मोत्सव मनाने, बेटियो को षिक्षित करने पर जोर दिया।


‘‘महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया जन्मोत्सव’’

ग्राम पंचायत गूंता में उप खण्ड अधिकारी ममता यादव एवं महिला बाल विकास अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया । कन्या जन्मोत्सव पर सरपंच कविता यादव द्वारा नवजात कन्याओं की माताओं को साड़ियो का वितरण किया गया एवं राज्य सरकार की महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। नवजात कन्याओ को राजश्री योजना का लाभ मिले एवं सुकन्या समृद्धि योजना मे बेटियो का खाता खुलाया जाये इस बाबत् ग्रामवासियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामवासी एवं वार्डपंच उपस्थित थे।


ग्राम पंचायत भूपसेड़ा में बेटियों को दी सौगात जन्मोत्सव पर सुकन्या समृद्वियोजना में खाते खोले ।


ग्राम पंचायत भूपसेडा में 26 जनवरी 2016 को बेटीयो का मान सम्मान पढाने हेतु भामाशाहों के सहयोग से शिक्षाके क्षेत्र मे नाम कमाने वाली बेटी को स्कूटी दी गयी एवं सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खोले गये । इस अवसरपर एस डी एम, बी डी ओ भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानाचार्य एवं सरपंच कैलाश यादव मौजूद रहे। बेटियोका सम्मान किया गया। ग्रामवासियों से बेटियों को षिक्षित करने पर बल दिया। समस्त ग्रामवायिों से बेटियों केसुकन्या समृद्धि योजना मे खाते खुलवाने व बेटियों को आगे बढ़ाने की षपथ ली।



राजश्री एवं सुकन्या समृद्वियोजना की दी जानकारी

उपखण्ड प्रशासन में दीनदयाल उपाध्याय शिविरों में बेटी बचाओं का संदेश प्रसारित किया । राजश्री योजना के बारें में बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने समस्त ग्रामवासियो को पंचायत मुख्यालय पर जाकर जानकारी दी। राजश्री योजना में बालिकाओं का नामांकन करवाया एवं आगंनबाडी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं को नवजात कन्याओं को योजनाओं का लाभ मिले एवं शतप्रतिशत कन्याओं का नामांकन हो इसके सुनिश्चिता के निर्देश दिए।



कार्यशाला - बेटी बचाओं- बेटी पढाओं की ली शपथ


पंचायत समिति बानसूर में कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली एवं ब्लॉकस्तरीयअधिकारियो ने शपथ के माध्यम से संदेश दिया ‘‘ बेटी के बिना घर अधूरा है,बेटी से ही घर का कोना पूरा है। बेटी के जन्म पर खुशियाँ मनायेगे,बेटी-बहू का भेद मिटायेगे। जनप्रतिनिधियों के द्वारा ‘‘बेटी का महत्व’’ विषय पर भाषण दिया गया एवं समस्त जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त कर संदेश प्रसारित किया गया।



मानसिकता बदले बेटा-बेटी एक समान,बेटियों का करो सम्मान

पंचायत समिति सभागार बानसूर में कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधिगण पंचायत समिति प्रधान नीलम पुरोहित,ग्राम पंचायत सरपंच,जिला पार्षद,पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। कार्यशाला में महिलाओं के गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर की गयी। बेटियों के पालन-पोशण एवं शिक्षा पर ध्यान दिया जावे इस पर विचार किया गया । उपखंड अधिकारी ममता यादव ने बेटा-बेटी एक समान का संदेश देकर बच्चियों की परवरिश लड़कों के समान करने पर जोर दिया । बेटिया समाज का आईना आज बेटी, माँ, बहिन, पत्नी का रूप है बेटी के जन्म जिम्मेदारियों का शुरूआत होती है एवं समाज इसे कर्तव्य समझकर निभायें।



ग्राम पंचायतो मे बेटियो का बढा सम्मान, कूपपूजन से दिया संदेश

ग्राम पंचायत बालावास में प्रिया पत्नी श्री विनोद कुमार यादव निवासी बालावास ने दिनांक 10/08/2016 को एक अनोखी पहल बेटी बचाओं बेटी पढाओं के तहत बेटी के जन्म पर बेटे के समान अपनी कन्या का कुआ पूजन समारोह आयोजित किया ओर समाज में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत एवं नया जागृति संदेश लोगो तक पहुचाया । ग्राम पंचायत बहराम का बास मे भी प्रेरणा से बेटी जन्मोत्सव पर कुँआ पूजन किया गया। इसकी सराहना सभी ग्रामवासियों ने की।


हस्ताक्षर अभियान ‘बेटी बचाओं’ संदेश पहुँचा घर-घर

‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं’ अभियान उपखण्ड़ प्रशासन एवं युवा जागृति संस्थान के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारम्भ किया गया। ‘अटल सेवा केन्द्र पर’ सरपंच एवं वार्ड पंच एवं आम नागरिक को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ का संदेश दिया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संदेश को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवासियों ने घर मे शिक्षा से वंचित बच्चियों तक पहुंचाने हेतु सहमति दी। बेटी घर का सपना हैं। बेटियो से ही सम्मान है जैसे संदेश अटल सेवा केन्द्र पर दिये गये।




संदेश पहुँचा गाँव गाँव तक

जनप्रतिनिधि प्रधान सरपंच ने प्रसारित किया संदेश 
‘‘साड़ियाँ एवं गुड बाटा’’
प्रधान बानसूर नीलम पुरोहित ने सरपंचो को कन्या महत्व के बारे में जानकारी दी ग्राम पंचायत बानसूर के सरपंच श्री मोतीलाल मीणा ग्राम पंचायत गूंता सरपंच श्रीमती कविता देवी,ग्राम पंचायत भूपसेडा सरपंच श्री कैलाश यादव ने नवजात कन्याओं की माताओं को साडियाँ देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया । ग्राम पंचायत बिलाली,ज्ञानपुरा,खेडा,आलनपुर,चूला,हमीरपुर,मौठूका के सरपंचो ने गुड़ बांटकर जम्मोत्सव मनाया एवं बेटियों की परवरिश करने एवं मान सम्मान करने का वचन दिलाया । सरपंचो ने घर घर संदेष पहुंचायाँ।




एसडीएम ने ‘बेटी अनमोल रत्न योजना’ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’के अंतर्गत की पहल

उपखण्ड अधिकारी  ने बेटी अनमोल रत्न योजना अन्तर्गत नवजात कन्याओं का राजश्री योजना अन्तर्गत नामांकन करवाने एवं बेटियों का स्वास्थ्य टीकाकरण करवाने का निर्देश आंगनबाड़ी, सुपरवाईजर एवं कार्यकताओं को दिया। बेटियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जावे एवं बेटियों को शिक्षा से जोड़ा जावे। इस बाबत ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया कि कोई भी बेटी नामांकन से वंचित नहीं रहे। सीएमएचओ ने जून माह से अब तक 840 नवजात कन्याओं मे से 832 का नामांकन राजश्री योजना मे करवाया।




प्रशासन ने किया नवाचार पंचायत स्तर ‘‘ब्रांड एम्बेसेडर’’ किया नियुक्त

उपखण्ड प्रशासन ने पहल करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढाओं योजना को आगे बढाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सक्रिय महिलाओं को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। महिलायें पंचायत स्तर पर  बेटी जन्मोत्सव मनाने रैली आयोजित करने एवं बेटियों की शिक्षा नामांकन सुनिश्चित करने, राजश्री योजना का लाभ दिलाने एवं संस्थागत प्रसव कराने पर बल देगी बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक उक्त महिलाये उनको प्रोत्साहन का कार्य करेगी। उक्त ब्रांड एम्बेसडेर ग्राम पंचायत उपखण्ड अधिकारी ममता यादव एवं बीडीओं बानसूर विजेन्द्र यादव प्रयासो से नियुक्त किए गए।



माह की 5 तारीख को बेटी जन्मोत्सव ग्राम पंचायत स्तर पर मनेगा।

पंचायत समिति बानसूर की कार्यशाला में प्रधान नीलम पुरोहित एवं उपखण्ड अधिकारी ममता यादव ने माह में जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्मोत्सव ग्राम पंचायत सरपंच एवं आम नागरिक मिलकर मनायेगे इस बाबत समस्त संरपंचो ने सहमति जतायी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ उत्सव मनाने का संकल्प लिया। सुविधाओ से वंचित कन्याओ को वस्त्र वितरित करने पढाई करने एवं उनकी सहायता करने की जिम्मेदारी भामाशाहों ने ली | 




महाविद्यालय बानसूर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ के बारे में जानकारी दी


उपखण्ड़ अधिकारी द्वारा बेटियों का सम्मान करने एवं बेटियो को आगे बढ़ाने हेतु समाज की सोच बदलने पर जोर दिया गया। बेटियां आत्मनिर्भर बने,पढ़ लिखकर आगे बढ़े समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करे एवं प्रतिभाये आगे समाज में नाम रोशन करे इस पर बल दिया गया। उपखंड अधिकारी ने रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता से संदेष प्रसारित किया गया।



शिविरों में कन्याओं एवं माताओं का किया सम्मान, तिलक रोली लगायी गुड़ बांटा

उपखण्ड़ प्रशासन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा एवं बिलाली में जन्मोत्सव मनाते हुए गुड़ बांटा गया एवं ग्रामवासियों ने खुशियां मनायी। सरपंच सतर्कता समिति अलवर के सदस्य शशिकांत मिश्रा भी उपस्थित हुये। इस अवसर पर ज्ञानपुरा में बच्चों को गणवेश भी वितरित की गई। ग्राम पंचायत आलमपुर सरपंच द्वारा ग्राम वासियों से बेटियों को बचाने का आह्यान किया एवं उन्हे शिक्षित करने पर जोर दिया । ग्राम पंचायत शाहपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 




विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत छीण्ड़ में मनाया जन्मोत्सव

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान अन्तर्गत सरपंच आलमपुर व गूता एवं प्रशासन ने उपस्थित आम नागरिको को शपथ दिलायी,महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप घिलोटिया ने तिलक लगाया एवं समस्त लोगो को शपथ दिलायी।




तहसीलदार एवं सीडीपीओ ने लगाया तिलक, ग्राम पंचायत मौठूका

ग्राम पंचायत मोठूका में तहसीलदार सत्यनारायण छीपा एवं सीडीपीओ प्रदीप घिलोटिया ने नवजात कन्याओं को तिलक लगाकर व रोली लगाकर स्वागत किया एवं कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच हंसा चौधरी समाज सेवी होशियर सिंह एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं सीएमएचओ एस0एस0मीणा मौजूद रहे। अधिकारियों ने बेटियो को षिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढने पर बल दिया। समाज मे महिलाओं के प्रति सोच बदलने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।




सरपंच बानसूर व भूपसेड़ा ने मनाया जन्मोत्सव

सरपंच बानसूर मोतीलाल मीणा एवं भूपसेडा सरपंच कैलाशचन्द यादव ने जन्मोत्सव मनाया एवं नवजात कन्याओं को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर महिलाओं को राजश्री योजना की जानकारी दी गई। सरपंचो ने महिलाओ को साडिया वितरित कर सम्मान किया। बेटियो को सम्मान बढाने एवं बेटियो को शिक्षित कर जागरूक करने का संदेश दिया | 











प्रधान,उपखण्ड अधिकारी,बीडीओ एंव तहसीलदार ने किया पोस्टर विमोचन

उपखण्ड प्रशासन बानसूर एवं युवा जागृति संस्थान बानसूर के सहयोग से बेटी बचाओं बेटी हस्ताक्षर अभियान हेतु समस्त 40 ग्राम पंचायतों के सरपंचो को दिया गया एवं अपील की गयी की वे हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन-जन में जागृति लाये। सरपंचो ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एंव बेटिया से सम्बन्धित योजनाओ का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।


स्वरोजगार विकास कार्यक्रम एवं महिला स्वयं सहायता समूह कार्यशाला

‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ एवं ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ के बारे में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं लिगांनुपात बढ़ाने पर चर्चा की गई। प्रशासन द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में आगे बढाने व शिक्षा पर ध्यान देने लड़कियों के साथ भेदभाव नही करने इस बाबत चर्चा की गई। (एम एस जी डी) महिला ओ को आगे बढाने हेतु कार्यशाला आयोजित कर संदेष प्रसारित किया गया। इस अवसर पर माताजी गोमती देवी एवं युवा जाग्रति संस्थान ने महिलाओ को आगे बढाने हेतु प्रेरित किया।



एक दिन की नवजात शिशु बेटी का किया आधार नामांकन

सीएचसी बानसूर में नवजात कन्या का ई - मित्र द्वारा नामांकन किया गया एवं नामांकन कर बेटी का राजश्री योजना में भी रजिस्ट्रशन करवाया गया। नवजात कन्या का डिजिटन नामांकन का क्षेत्र मे प्रथम उदाहरण हैं।


रैली से दिया बेटी बचाओ का संदेश

महिला बाल विकास विभाग बानसूर की ओर से झंडी दिखाकर प्रधान नीलम पुरोहित एवं एसडीएम  ने रैली का शुभारंभ किया । रैेली सुपरवाइजर, आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा निकाली गयी जो मुख्य मार्गो से निकालकर आमजन को संदेश प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विकास अधिकारी विजेन्द्र यादव, सीडीपीओ प्रदीप गिलोटिया, बीईईओ सोमदत शर्मा, एवं जनप्रतिनिधि पूर्व उपप्रधान बालकृष्ण पुरोहित, जिला पार्शद अंरविद यादव उपस्थित थें। रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाली गई एवं समस्त ग्रामवासियों को महिलाओ का सम्मान करने हेतु संदेश प्रसारित किया गया।




बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का शुभारम्भ

बानसूर उपखण्ड प्रशासन द्वारा पंचायत समिति सभागार में दिनांक 07.01.2016 को कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें प्रधान , सभी जिला पार्षद , पंचायत समिति सदस्य संरपच गण गणमान्य नागरिक, एनजीओ एवं ब्लाकस्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत टेलीफिल्म दिखायी गयी जिससे प्रेरित होकर इस मुहिम को आगे बढाने का संकल्प जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया एवं विविध कार्यशाला गतिविधियों 07.01.2016 आयोजित करवायी।


मोबाइल वैन के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश

26 जनवरी 2016 को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओं का संदेश गांव-गांव तक प्रसारित किया गया। उक्त मोबाइल वैन को उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने झडी दिखाकर रवाना किया। उक्त वैन में ऑडियो-वीडियो से फिल्म दिखायी गयी। इससे क्षेत्र में संदेश प्रसारित हुआ।




26 जनवरी 2016 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचायों का दिया संदेश

शहीद पर्व पर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बेटी बचाओ का संदेश गाने के माध्यम से नन्ही- मुन्नी बालिकाओं द्वारा किया गया। इन बच्चियों को उपखण्ड अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया एवं बच्चियों द्वारा कार्यक्रम में सभी का मन लुभावना आकर्षक गतिविधया पेश कर संदेश प्रसारित किया।




कार्यालयो में नारा लेखन से बेटी बचाओ का दिया संदेश

सरकारी कार्यालयों में महिला एवं बाल विकास विभाग बानसूर द्वारा नारा लेखन करवा कर अभियान का संदेश दिया क्षेत्र में सभी कार्यालयो में नारा लेखन करवाया गया सरकारी पत्र व्यवहार में भी नारा लेखन किया गया ।




राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘‘ बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं’’ के लिए शपथ-पत्र अभियान का शुभारम्भ

युवा जागृति संस्थान के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ विकास अधिकारी विजेन्द्र यादव द्वारा किया गया जिसमें 173 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । इस मौके पर संस्था सचिव गोकुल सैनी ने कहा की कन्या भ्रूण हत्या बेहद शर्मनाक और चिन्ता का कारण है। कन्या भ्रूण हत्या के कारण लिंगानुपात लगातार घटता जा रहा है। युवा जागृति संस्थान के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ विकास अधिकारी विजेन्द्र यादव द्वारा किया गया जिसमें 173 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । इस मौके पर संस्था सचिव गोकुल सैनी ने कहा की कन्या भ्रूण हत्या बेहद शर्मनाक और चिन्ता का कारण है। कन्या भ्रूण हत्या के कारण लिंगानुपात लगातार घटता जा रहा है।




जनप्रतिनिधी संदेश

विश्व में जितने भी महान पुरूष हुए है उनके पीछे मात्रशकित का ही हाथ होता है। अतः बेटी रहेगी तो बहिन रहेगी,पत्नी रहेगी व माँ रहेगी। - रूडाराम यादव प्रधानाचार्य

भारतवर्ष में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान अच्छी सोच है। आज देश में बेटियो की कमी महशूस की जा रही है तथा पढाई में भी पहले बच्चियों बेटीयों को नही पढाते थे। अब जागृति आई है। इस सोच से लोगो में बच्चा बच्ची एक समान की भावना का विकास हुआ है।.-महावीर बालासिया

‘‘बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है, रब को जो घर पसन्द आये वहा होती है। ’’ -सतीश कुमार सिरोहीवाल

मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो अज्ञानता वश स्त्री पुरूष में भेद करता है। आज के युग में महिला पुरूष समान है। सभी को सजगता से बेटियों के सम्मान की रक्षा करनी होगी। जिससे सभी को आत्म सम्मान मिलेगा। -अरविन्द महर्षि

स्त्री पुरूष ईश्वर की अनुपम कृति है। इसमें असमानता होने पर समाज में विकृति आती है।स्त्री पुरूष में समानता होने पर,बेटीयो के अधिकारो में बढ़ावा मिलेगा तथा राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होगा । -हजारीलाल सैनी

जिस घर में बहु ओर बेटी में अन्तर नही होगा । वहा बेटा बेटी में भी अन्तर नही होगा । समाज की निरन्तर प्रगति में बेटा बेटी का भेद बाधक है। अतः इस अन्तर को समाप्त करने में प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना जरूरी है। - छोटेलाल रावत

बेटीयों की लाज रखना,बेटीयों को शिक्षा दिलाना,उनकी रक्षा करना हमारा परम धर्म है। बेटी बचाओगे तो समाज एवं परिवार को प्रगति के रास्ते ले जाओगे। - मुकेश कुमार सैन

यदि हमें आत्म सम्मान को बरकरार रखना है तो महिलाओ की इज्जत के प्रति सजग रहना होगा । बेटीयो को हर क्षैत्र में आगे बढ़ाना होगा । बेटी ही सभ्यता एवं संस्कृति की पालक है। -विष्णु कुमावत

बेटी घर की शान है इसको आगे बढाना है उचित शिक्षा दिलानी है । जो बेटियो के प्रति सजग नही है वे परिवार पतन की और अग्रसर होते है। - छीतर मल मेघवाल

बेटी है अनमोल रत्न इनका सम्मान बढ़ाना है। आज की बेटीयाँ इंजिनियर बनती है तथा अपने परिवार एवं कुल का मान बढाती है। - अशोक कुमार पंसारी

बेटी बिना कुछ नही बेटी एक ऐसा धन है जिससे दो परिवारो को उचांईया मिलजी है। जिस परिवार में हो बेटी का सम्मान वह परिवार बहुत महान - गोकुल चन्द यादव

सबसे पहले समाज के लोगों की सोच में ये बदलाव लाना है कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है। आज हमारे देश के लोगो की सोच बदली है इसका परिणाम हमें साफ दिखाई दे रहा है तथा हमारी बेटियों ने आज पढ़ लिखकर सफलता के आयाम प्राप्त किये है। बेटियों का सम्मान ही हमारा योगदान है। -अशोक कुमार मीना सरपंच प्रतिनिधि (गिरूड़ी)

शिक्षित बेटी है तो हमारे परिवार, कुल व राष्ट्र का नाम रोशन होगा। बेटियां समाज को उन्नन्नि एवं संस्कृत्ति को कायम बनाये रखने के लिए शिक्षित होना जरूरी है शिक्षित बेटी राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती है।- शेरसिंह सैनी (सरपंच) खेड़ा

बेटियां अधिक पढाये और उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ने दे, समाज में उनका मान-सम्मान करें व करवायें बेटियां तो अनमोल रत्न है बेटा - बेटी में कभी भेद-भाव नहीं करना चाहिए। -ब्रहृप्रकाश डुमोलिया (सरपंच, बुटेरी)

बेटी के नाम संदेश

बेटी है अनमोल रतन, इसे बचाने का करों जतन। पढ़ी-लिखी बेटी दो परिवारों का मान बढाती है एवं घरो में रोनक बेटी-बहु से ही होती है। अतः बहु व बहन चाहिए तो भ्रूण हत्या रोक कर बेटियों को बेटों के समान मौके देनें होगें। बेटी है तो परिवार है, परिवार है तो समाज है, समाज है तो देश है। अतः मैने अपनी तीन बेटियों पर ही ऑपरेशन करवा लिया है। -हजारी लाल सैनी बानसूर 

एक पिता का बेटी के नाम संदेश

मैनें अपने जीवन में बेटियों को कभी बेटों से कम नहीं समझा है। मैने बेटों के समान बेटीयों का कुआ पुजन समारोह आयोजित कर समाज में जागृती प्रसारित की है। मैं अपनी बेटियों को बेटों की तरह पाल रहा हूँ एवं उनकी इच्छाओं के अनुसार कैरियर बनाने में सहयोग देना चाहता हूँ। अतः मैने अपने प्रथम डिलिवरी में पैदा हुई जुड़वा बेटियों पर ही ऑपरेशन करवा लिया है। -महेश चन्द